उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गांजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव के पास आमने-सामने हुई दो बाइकों की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार मलाका निवासी धर्मेंद्र कुमार पाल (30) पुत्र सुखदेव पाल थाना राधानगर अपनी बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान फरीदाबाद टिकरी निवासी युवक की बाइक से उनकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि धर्मेंद्र कुमार पाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह सूर्यवंशी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक कानूनी कार्यवाई शुरू कर दी है। इधर, मृतक धर्मेंद्र कुमार पाल अपने पीछे पत्नी सोनिका व तीन मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह सूर्यवंशी ने बताया कि चुरियानी के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर मृत्यु हुई है, जबकि दूसरा घायल है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

