उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर अम्बापुर और हसवा के बीच रोड पार करते समय अज्ञात वाहन साइकिल सवार किशोर को टक्कर मारते हुए निकल गया। वाहन की टक्कर से किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया हादसे की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी मनोज का 15 वर्षीय पुत्र चंद्रसेन साइकिल पर सवार होकर थरियांव थाना क्षेत्र के अम्बापुर गांव के समीप स्थित ईट भट्टे में काम कर रहे अपने चाचा से मिलने आया था। जब वह रोड पार करने लगा तभी अज्ञात वाहन उसको टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया हादसे की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत फोन कर घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एंबुलेंस के ईएमटी बलवंत कुमार व पायलेट राजेश पाल ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी हाउस में रखवा दिया। वहीं साथ में अस्पताल पहुंचे मृतक के चाचा सरोज ने बताया कि हम लोग ईट भट्टे में काम करते हैं हमारा भतीजा चन्द्र सेन गांव से साइकिल पर सवार होकर आया था। जब वह रोड पार करने लगा तभी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share