उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में सांय 6 बजे हवाई हमले की स्थिति में ब्लैकआउट को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में सिविल डिफेंस, एनडीआरएफ, स्काउट-गाइड, एनसीसी कैडेट्स और फायर ब्रिगेड की टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।

मॉक ड्रिल के दौरान जैसे ही सायरन बजा, आपदा प्रबंधन टीम सक्रिय हो गई। टीमों ने तत्परता दिखाते हुए भवन के अंदर फंसे घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, समन्वय और बचाव कार्यों की तैयारी को परखना रहा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share