फतेहपुर। थरियांव थानां क्षेत्र के असोथर रोड पर आज सुबह करीब सात बजे रोड़ हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा थरियांव गांव के श्याम नगर के पास उस समय हुआ, जब ओवर लोड मोरम लदे ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार असोथर थानां क्षेत्र के सांतो जोगा गाँव निवासी मोतीलाल का 35 वर्षीय पुत्र श्रवेश पासवान आज शनिवार की सुबह अपने पिता मोतीलाल पासवान और भाई के साथ बाइक से हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेला बरौहा गाँव जा रहा था। वहां उन्हें अपने मौसी के बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होना था। पिता मोतीलाल और एक बेटा आगे दूसरी बाइक से थे। जबकि श्रवेश पीछे अकेले अपनी बाइक से चल रहा था। जैसे ही श्रवेश थरियांव गांव के श्याम नगर के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे मोरम लदे ओवरलोड ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि श्रवेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। श्रवेश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी सोनी पासवान, बेटी पलक और बेटा छोटू का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक चार भाइयों में एक था, जिनमें ब्रजेश, चंद्र कुमार, शिवकुमार और राजकुमार शामिल हैं। गांव में भी घटना को लेकर शोक की लहर दौड़ गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share