उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गांजीपुर थानां क्षेत्र के बवांरा गाँव निवासी किसान आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया है कि बवाँरा गाँव के किसानों के धान की तौल गांजीपुर कस्बे में स्थित सहकारी संघ और समिति के काँटे पर नही की जा रही है। किसानों का लगभग दो माह से धान तौलने के लिए पड़ा हुआ है। लेकिन सेन्टर के सचिव कह रहे है कि तौल समाप्त हो चुकी है। अब शासन से आदेश हो गया है कि धान की तौल नही होगी। अगर किसान के धान की तौल नही हुई तो किसान परेशान हो जाएगा। किसानों नें पुनः धान की तौल शुरू करने की जिलाधिकारी से माँग की है। इस मौके पर श्याम बाबू, शैलेन्द्र सिंह, कुलदीप, ऊधम सिंह, भोला यादव, अशोक कुमार, राकेश दीक्षित आदि किसान मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share