उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थानां क्षेत्र के बहुआ कस्बा के वार्ड नम्बर 9 के मोहल्ला निवासी आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया कि वार्ड नं०- 9 नगर पंचायत बहुआ में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी मे भ्रष्टाचार हुआ है। जिसमे योजना का लाभ पात्र को न देकर अपात्रों को दिया गया है। जिसका शिकायती प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री उ० प्र० को 22/04/2024 को जनसुनवाई के माध्यम से दिया गया था। उसके बाद जिलाधिकारी को दिनाँक 16/02/2024 को दिया था। उसके पश्चात निदेशालय आवास डूडा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को दिया था। निदेशालय द्वारा 16/09/2025 के आदेशानुसार कार्यवाही किये जाने का हेतु पत्र प्रेषित किया था। लेकिन अभी तक परियोजना अधिकारी द्वारा किसी प्रकार की कोई जांच एंव कार्यवाही नही की गयी है। आज पुनः जिलाधिकारी से मिलकर बहुआ कस्बे के वार्ड नम्बर 9 मोहल्ले निवासियों ने जांच एंव कार्यवाही किये जाने की माँग की है। इस मौके पर रिज़वाना खातून राज तिवारी, राजू, प्रियंका, फिदा हुसैन, राजेश, अफशमा बानो, सुशीला, नरेश, छेददी, राजू, भुल्ली, शुदामा, अनीश आदि मोहल्ले वासी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

