उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलें में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र सिंह ने जिला निर्वाचन कार्यालय में ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयर हाउस में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच की, जिसमें सभी कैमरे पूर्णतः क्रियाशील पाए गए। जिलाधिकारी ने वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही ईवीएम वेयर हाउस में उपलब्ध फायर सिलेंडरों की वैधता एवं सुरक्षा मानकों की भी जांच की गई, जो मानक के अनुरूप पाई गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

