उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थानां क्षेत्र के रामपुर थरियांव प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के सातवें दिन शनिवार को हथगांव और कोर्रा की टीम के बीच मुकाबला हुआ। हथगांव टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी कोर्रा टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाजों ने 14 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 186 रनों का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हथगांव टीम नौ ओवर में 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कोर्रा टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप मैन ऑफ द मैच रहे। इन्होंने तीन ओवर फेंकते हुए 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 44 रन बनाकर टीम को जीत हासिल कराई। मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह लोधी ने मैन ऑफ द ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।गोरे मौर्या, अमित कश्यप, सुनील लोधी एलाउंसर राजू तिवारी, संग्राम सिंह, नरसिंह यादव कमेटी के सदस्य अवधेश मौर्य, नवीन दीक्षित, अमित सिंह, अमित राज, शिव लोचन सिंह, शैलेन्द्र, मुकेश चौधरी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
