उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 की थीम ‘परवाह’ के अंतर्गत जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी फतेहपुर रविन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज यादव (पीआईयू कानपुर) के निर्देशानुसार त्रिवेणी संगम हाइवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बड़ौरी टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (ADM) अविनाश त्रिपाठी, सीओ ट्रैफिक प्रमोद शुक्ला एवं मोहम्मद ज़ैद (मैनेजर, टेक) रहे। इस अवसर पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर लालजी सविता, प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश भारद्वाज, धर्मेंद्र सिंह, अतुल यादव एवं अविनाश द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ADM अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार पूरे माह जिले में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत सभी स्कूलों में स्लोगन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग, रैली, नुक्कड़ नाटक, वाहन चालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर तथा टोल से गुजरने वाले वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाने जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन सड़कों पर हो रही दुर्घटनाएं अत्यंत चिंता का विषय हैं। लोग यातायात नियमों को जानते हुए भी उनका पालन नहीं करते, जिसका दुष्परिणाम पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है।

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। इस अवसर पर सैकड़ों वाहन चालकों को पंपलेट वितरित किए गए तथा उनके वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर स्टीकर लगाए गए। साथ ही आम जन को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट वाहन न चलाने एवं यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने का संदेश दिया गया। वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश भारद्वाज ने बताया कि उनका लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं में निरंतर कमी लाना है। सड़क सुरक्षा माह के बाद भी पूरे वर्ष हाइवे से सटे ग्राम पंचायतों, स्कूलों, कॉलेजों, होटल-ढाबों एवं वाहन चालकों को पंपलेट के माध्यम से जागरूक किया जाएगा, ताकि उत्तर प्रदेश को सड़क दुर्घटना मुक्त बनाया जा सके। कार्यक्रम में त्रिवेणी संगम हाइवे प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी अतुल यादव, अविनाश द्विवेदी, संदीप पांडे, पुष्पेंद्र, अजीत सिंह, फैय्याज आलम सहित बड़ी संख्या में वाहन चालक उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share