उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी कालकन रोड पर स्थित फजलुर रहमान इंग्लिश स्कूल में बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बाल मेला में बच्चों ने कई प्रकार के फूड-स्टॉल लगाये जिसमें आये हुए अभिभावकों एवं मेहमानों ने व्यंजनों का लुत्फ उठाया एवं सराहना की। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र एवं छात्राओं ने साइंस मॉडल तैयार किए जिसमें रोबोट, सैटेलाइट, चंद्रयान, मिसाइल, जल-चक्र, जुल शोधन संयंत्र, सौर ऊर्जा, सौर मंडल आदि आकर्षण का केन्द्र रहे।

इसके बाद कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं का मुँह मीठा कराकर उपहार भेंट किए गये एवं उन्हें सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, मो० आसिफ एडवोकेट, सभासद हुमायूँ, सभासद मो० आरिफ गुड्डा, सभासद शादाब,

पूर्व सभासद कासिम अली एडवोकेट, पूर्व छात्र नेता एहसान खान, मो. शाहिद नैना टेलर्स, वरिष्ठ नेता राम जी. श्रीवास्तव, हयारण, शिव प्रसाद, आलोक गुप्ता, चाँद भाई डायमंड सेफ मो. श्रीवास्तव, राधेश्याम वर्क्स, शमीम भाई, शोएब भाई, शमीम भाई, डा० मसूद आलम, डा० दुर्गा, मो० जावेद खान आदि लोग उपस्थित रहे।

छात्र एवं छात्रामों में अब्दुल समद, मो० बासिल, फैज़, अयान, अलीशा, उम्मे शाद, माहिबा, रुप्ज़दा, सुमेरा, इकरा युसुफ, खदीजा, शाद, आदि की विवाई की गई। कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथि एवं मेहमानों का स्वागत प्रबंधक मो० नसीम खान, प्रिसिपल सैयद निदा खान, नोडल अधिकारी मो० काशिफ, अध्यापक अदनान सिद्दीकी, निधि गोयल, आकांक्षा, सीमा खान, सुषमा, सदफ सिद्दीकी ने किया। मुख्य अतिथि एवं सम्मानित सभासद गणों को बुक देकर सम्मानित किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

