उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कटेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय जेण्डर अभियान के सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय जेण्डर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। कार्यशाला में जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय जेण्डर अभियान के माध्यम से महिलाओं के विरूद्ध हिंसा से जुड़े पहलुओं जैसे महिला हिंसा की रोकथाम, सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय जेण्डर अभियान के अन्तर्गत विभिन्न विभागों यथा शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा, उपायुक्त स्वतः रोजगार, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, जनजातीय कल्याण विभाग, शहरी एवं नगर विकास विभाग आदि विभागों के माध्यम से जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर अपेक्षित कार्य कराये जायेगें।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद, विकास खण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों जैसे रैली, गोष्ठी सभाओं का आयोजन किया जाये। इन कार्यक्रमों में महिला हिंसा की रोकथाम, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण पर चर्चा तथा सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल और सामुदायिक स्तर पर दीनदयाल अन्त्योदय योजना-ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रोत्साहित सामुदायिक संस्थानों को बाल विकास अधिकार, निःशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम एवं बच्चों को यौन अपराधों एवं सुरक्षा अधिनियम (पॉक्सों) पर सत्र आयोजित कर जागरूक किये जाये। ग्राम स्तर पर किशोरियों के समूहों की भागीदारी सुनिश्चित की जाये।

लिंग आधारित हिंसा और घरेलू घटना रिपोर्ट, वन स्टॉप सेन्टर, बाल कल्याण समिति, महिला हेल्पलाइन, स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठनों, कलस्टर स्तर के संघों और समुदाय की अन्य महिलाओं के बीच जागरूकता पैदा करें। सभी अधिकारियों, सहायक नर्स, एएनएम एवं आशा को यौन उत्पीड़न की रोकथाम में स्वयं सहायता समूहों और उनके संघों की भूमिका पर जागरूक करें। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में यौन उत्पीड़न निवारण के अन्तर्गत आंतरिक शिकायत समितियों का गठन करें। उन्होने निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूहों और उनके संघों को दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत महिलाओं के अधिकारों पर प्रशिक्षण प्रदान करें। लैंगिक हिंसा जैसे डायन-हिंसा प्रथाओं, मानव तस्करी आदि पर चर्चा, रैलियों, पद यात्रा (नाईट वाल्क इत्यादि) का आयोजन किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुये कहा कि राष्ट्रीय जेण्डर अभियान के कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करायें इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये। उन्होने निर्देशित किया कि जिन विभागों को जो भी दायित्व सौंपा गया है उसका शत् प्रतिशत अनुपालन करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, उपायुक्त स्वतः रोजगार डा0. एन0एन0 मिश्र, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकार रविशंकर द्विवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
शहबाज़ खान की रिपोर्ट

By