उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित नहर कॉलोनी प्रांगण में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार द्वारा ठग कंपनीज व मल्टी स्टेट कॉपरेटिव सोसायटीज के खिलाफ
buds act 2019 एवं राज्य के पीआईडी एक्ट के तहत धोकाधड़ी एवं ठगी की एफआईआर कराने व ठगी पीड़ितों के भुगतान के दावों को मंजूर कराने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया।
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के प्रदेश अध्यक्ष सूरजदीन विश्वकर्मा का कहना है कि ठगों ने देश के लगभग 20 करोड़ परिवारों को बारी बारी से योजना बनाकर ठगा है और राज्य एवं केंद्रीय नियमों का उल्लंघन करते हुए करोडों की ठगी की गई है।
जिसके लिए देश व राज्यों में buds act 2019 और पीआईडी एक्ट की अनुपालन सुनिश्चित किया जाय जिससे ठगी पीड़ित आसानी से अपने भुगतान के दावे शासन के समक्ष प्रस्तुत कर अपना भुगतान 180 कार्यदिवस में प्राप्त कर सकें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414