उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले मे जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह ने बताया कि शासन द्वारा ग्रामवासियों को अन्ना व छुट्टे पशुओं की समस्या से निजात दिलाये जाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी / अस्थायी गौ-आश्रय स्थल का निर्माण कराकर उनका संचालन ग्राम पंचायत स्तर पर कराया जा रहा है। शासन द्वारा इनके भरण पोषण हेतु धनराशि निर्गत की जाती है. जिससे भूषा व हरे चारे का प्रबन्ध कर उनका भरण – पोषण ग्राम पंचायतों द्वारा किया जा रहा है, किन्तु पशुओं हेतु हरे चारे की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता नहीं हो पा रही है। गौवंशो के लिए हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

कि तीनो तहसीलों में लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के माध्यम से अभियान चलाकर ग्राम पंचायत में चारागाह / गौचर के नाम से दर्ज भूमि का चिन्हांकन करते हुए अधिग्रहण किया जाये तथा उसे उसकी नजदीकी गौशाला से सम्बद्ध करते हुए सम्बन्धित ग्राम पंचायत को सुपुर्द की जाये, जिससे उक्त चिन्हित भूमि पर ग्राम पंचायतों द्वारा हरे चारे / नैपियर घास का उत्पादन करते हुए उसका उपयोग गौशाला में संरक्षित पशुओं हेतु किया जा सके। इसके साथ चिन्हित की गई भूमि पर ग्राम पंचायत द्वारा भूमि आरक्षित होने का नोटिस बोर्ड लगवाया जाये, जिससे उस भूमि पर कोई व्यक्ति कब्जा न कर सके। जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार चलाये गये अभियान में तीनों तहसीलों में कमशः सदर में 53, खागा में 28 एवं बिन्दकी में 25 कुल 106 गाटों में कुल 367.5 बीघे चारागाह / गौचर की भूमि चिन्हित करते हुए आरक्षित की गयी और उसे गौशाला वाली ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया गया है।

चिन्हित की गयी समस्त भूमि पर पंचायत सचिवों द्वारा ग्राम पंचायत के माध्यम से नोटिस बोर्ड लगवाते हुए उस पर कुल 158 बीधे भूमि पर हरे चारे / नैपियर घास की बुआई का कार्य पूर्ण करा लिया गया है शेष भूमि पर भी ग्राम पंचायतों द्वारा बुआई का कार्य लगातार कराया जा रहा है। गौशाला हेतु चिन्हित की गयी चारागाह की भूमि एवं उस पर की गयी हरे चारे की बुआई का तहसीलवार विवरण निम्नवत है। तहसील सदर के अन्तर्गत कुल 18 गौशाला में भूमि सम्बद्ध की गयी है, हरे चारे की बुआई हेतु अधिग्रहित 217 बीघे भूमि, ग्राम पंचायत द्वारा 79.5 बीघे हरे चारे की बुआई की गयी।

तहसील खागा के अन्तर्गत कुल 11 गौशाला में भूमि सम्बद्ध की गयी है, हरे चारे की बुआई हेतु अधिग्रहित 83.5 बीघे भूमि, ग्राम पंचायत द्वारा 41.5 बीघे हरे चारे की बुआई की गयी, तहसील बिन्दकी के अन्तर्गत कुल 11 गौशाला में भूमि सम्बद्ध की गयी है, हरे चारे की बुआई हेतु अधिग्रहित 67 बीघे भूमि, ग्राम पंचायत द्वारा 37 बीघे हरे चारे की बुआई की गयी। इसी प्रकार गौशालाओं की कुल संख्या-40, हरे चारे की बुआई हेतु अधिग्रहित भूमि-367.5 बीघे, ग्राम पंचायत द्वारा हरे चारे की कि गयी बुआई-158.00 बीघे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By