उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने नगर पंचायत कटरा मेदनीगंज के कटरा इन्द्र कुंवर में बने नव निर्मित कान्हा गौशाला एवं पशु आश्रय स्थल का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया तथा अधिकारियों व कार्यकर्ताओं संग गौशाला का निरीक्षण कर साफ-सफाई का लिया जायजा उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद संगम लाल गुप्ता ने गौवंश के संवर्द्धन में किया सम्बोधित।

कहा कि गौवंश के संवर्द्धन व संरक्षण हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सृजनात्मक पहल, निरीह पशुओं के प्रति समाज के कर्तव्यबोध को जागृत करायेगी। हमारी सरकारें, बिना किसी भेदभाव के सबका साथ, सबका विकास के साथ चलकर काम कर रही हैं। गाय अमूल्य पशुओं में से एक है, इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए कान्हा गोशाला का निर्माण कराया गया है।

वहां रह रही गायों की सेवा कर गुड़ व चारा खिलाया। इस मौके पर ईओ अंजू यादव, अध्यक्ष जुबैदा खातून, अजय कुमार गुप्ता ननके, ओम प्रकाश पाण्डेय, संजय सिंह, राम भवन प्रधान, बब्बू सिंह प्रधान, पंकज मिश्र, हरीश मिश्र आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By