उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बसंती खेड़ा गांव के होनहार युवक अक्षय पटेल का चयन आईएएस अधिकारी पद पर हुआ है। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों तथा गांव के लोगों में खुशी का माहौल छा गया। लोगों ने अक्ष पटेल को ढेर सारी शुभ कामनाएं दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बसंती खेड़ा गांव के होनहार युवक अक्षय पटेल पुत्र अमर सिंह पटेल का चयन आईएएस अधिकारी के पद पर हुआ है। बुधवार की सुबह लगभग 10:00 बजे परिजनों तथा गांव के लोगों को जानकारी हुई तो खुशी का माहौल छा गया। लोगों ने आईएएस अधिकारी पद के लिए चयनित अक्षय पटेल को ढेर सारी शुभ कामनाएं दी। बताते चलें कि अक्षय पटेल के पिता अमर सिंह पटेल वर्तमान समय में जनपद जालौन में सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात हैं। वह वर्तमान समय में कानपुर के कोयला नगर मोहल्ले में सपरिवार रहते हैं। इस मामले में आईएएस अधिकारी बने अच्छे पटेल के पिता सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी अमर सिंह पटेल ने बताया कि उनका पुत्र आईएएस अधिकारी पद पर चयनित हुआ है। उसने कड़ी मेहनत और लगन से यह परीक्षा पास की है। उन्होंने बताया कि उनका सपना था कि उनका पुत्र अक्षय पटेल आईएएस अधिकारी बने और मेरे पुत्र ने यह सपना साकार किया है। जो अपार खुशी हुई है उसको शब्दों में बयां करना कठिन हो रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

