उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गाँधी सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), डॉ अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में भूमि विवाद , पुलिस सुरक्षा , बैंक से ऋण , पेंशन सम्बन्धी समस्या, शिक्षा , स्वास्थ्य, वित्तीय सहायता आदि विभागों से संबंधित 08 शिकायते पूर्व सैनिकों से प्राप्त हुई। पूर्व की जिला सैनिक बन्धु की बैठक में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की प्रगति से कर्नल दिनेश कुमार शर्मा (अ.प्रा.) ,जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया। उन्होंने बैठक में प्राप्त प्रार्थना पत्र पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस एवं अन्य माध्यमों से पूर्व सैनिकों के प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाय। उन्होंने कहा कि सिविल डिफेन्स (नागरिक सुरक्षा कोर) में जो भी इच्छुक पूर्व सैनिक निःशुल्क सेवा करना चाहते है, वो पूर्व सैनिक आपदा कार्यालय कलेक्ट्रेट फतेहपुर, से सम्पर्क कर फार्म जमा करें। इस मौके पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, नायब सूबेदार मोहर सिंह, हवलदार परविंदर सिंह सब एरिया प्रयागराज, उपायुक्त उद्योग, जिला पूर्ति अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी, पूर्व सैनिक व उनके आश्रित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By