उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान वांछित वारंटी व संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओं की चेकिंग चेकिंग व वाहन चेकिंग से अधिक ठंड व घने कोहरे में बढ़ती चोरियों के रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान के दृष्टिगत निरोधा निरोधात्मक कार्यवाई के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी राधानगर द्वारा छेड़े गए

चेकिंग अभियान में त्रिलोकी नगर पुलिस के समीप दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गया आरोपी 45 वर्षीय साजन बाल्मीक पुत्र कलेशर बाल्मीम निवासी नई बस्ती राधा नगर थाना राधा नगर व 20 वर्षीय मोहम्मद जाकिर पुत्र इस्लाम निवासी फरीदपुर मुरैना थाना थरियांव। जिसके पास से चोरी की गई 03 भैंस व 02 पड़िया तथा वाहन पिकअप नंबर UP 71AT 8859 बरामद हुआ।

आरोपियों के विरुद्ध धारा 411 413 भादवि व 11 का पशुओं के प्रति क्रूरता व निवारण अधिनियम की बढ़ोतरी कर न्यायालय के लिए चालान किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By