फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बिन्दकी कस्बे में स्थित माँ ज्वालादेवी मन्दिर के समीप पुराने तालाब का हो रहा कायाकल्प/सौंदर्यीकरण का जिलाधिकारी श्रुति ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि तालाब की जलकुम्भी जल्द से जल्द हटाकर बनाये गए नक्शे के अनुसार तालाब का कायाकल्प एवं सौंदर्यीकरण का कार्य जनोपयोगी के दृष्टिगत बनाया जाय।
उन्होंने कहा कि तालाब के किनारे वृक्षारोपण किया जाय व नागरिको के बैठने के लिए बेंच बनायी जाय साथ ही तालाब में लोगो के सहूलियत के लिए पक्के घाट का निर्माण किया जाय। नागरिको के उपयोग के लिए चारो ओर फुटपाथ बनवाया जाय। जिससे नागरिको के उपयोग के लिए उपयुक्त रहे। तालाब के कायाकल्प के कार्य के लिए उप जिलाधिकारी, ईओ नगर पालिका परिषद बिन्दकी को निर्देश दिए कि आपस मे समन्वय बनाते हुए कायाकल्प का कार्य गुणवत्तापूर्ण पूरा कराये।
कायाकल्प के कार्य मे कोई लापरवाही न बरती जाय। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिन्दकी अंजू वर्मा, ईओ नगर पालिका परिषद बिन्दकी निरुपमा प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414