उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अमौली विकास खण्ड के अमौली गाँव में ग्राम प्रधान शिवकुमारी सोनकर ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए गांव के वृद्ध, असहाय, विकलांग लोगों कम्बल का वितरण किया। वहीं कम्बल पाकर बुजुर्गों ने प्रधान को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे जिले की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार रही। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि भूखे व्यक्ति को जिस तरह रोटी की जरूरत होती है। उसी तरह ठंड के मौसम में असहायों को कम्बल देने से बड़ा पुनीत कार्य है। इस तरह का कार्य सभी सामर्थ्यवान लोगों को करना चाहिए। भाजपा सरकार भी सभी असहाय लोगो को सरकार की तरफ से गाँव गाँव मे कम्बल वितरित किये जा रहे है। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बंटू सोनकर ने कहा कि गांव का कोई असहाय व्यक्ति ठंड के मौसम में परेशान न हो। सभी लोगों को कम्बल दिया जायेगा। कभी-कभी देखने को मिलता है कि ठंड लगने से वृद्धजनों की असमय मौत हो जाती है। इसीलिए ऐसे सभी असहाय बुजुर्गों को कम्बल देकर सम्बल प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव जो भी विकलांग, विधवा या वृद्धजन हैं, उनको पेंशन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे परिवारों को पेंशन दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर प्रकाशचंद्र उर्फ़ बंटू सोनकर प्रधान प्रतिनिधि, रामभक्त वर्मा, साहब सिंह, मनोज निषाद, टईया सिंह मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By