उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला कौशल समिति एवं कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें समस्त सदस्य व प्रशिक्षण प्रदाता उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्रदाताओं व पीआईए को आवंटित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि जिन प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा प्रशिक्षण शत प्रतिशत पूर्ण नहीं किया गया है

उनके विरूद्ध ब्लैकलिस्ट की कार्यवाई हेतु मिशन को पत्र प्रेषित करवायें तथा समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया कि गुणवत्तापरक प्रशिक्षण कराया जाये एवं प्रशिक्षणार्थियों को सेवायोजित भी समय से किया जाये। जिलाधिकारी ने जिला समन्वयक एवं जिला एमआईएस प्रबन्धक को निर्देशित किया कि कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम की निगरानी निरन्तर करते रहे जिससे प्रशिक्षण कार्यक्रम गुणवत्तापरक ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, उपायुक्त उद्योग/जिला समन्वयक दिनेश कुमार चौरसिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, जिला एमआईएस प्रबन्धक वन्दना सिंह, सहित मृत्युन्जय पाण्डेय अन्य सम्बन्धित अधिकारी व समस्त प्रशिक्षण प्रदाता आदि उपस्थित रहे। शहबाज़ खान की रिपोर्ट

By