उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के चौडगरा रामपुर गांव स्थित टायर की फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, आग की लपटों को देख फैक्ट्री के अंदर चीखपुकार मच गई। कर्मचारियों की चीख-पुकार सुनने के बाद स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों सहित पुलिस फोर्स को सूचना दी।

मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों द्वारा लगभग 2 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं कल्याणपुर और औंग थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंचे।

आग लगने से किसी भी तरह की जनहानि नही हुई है, वहीं लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। हालांकि इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी से बात की गई तो उनका कहना था कि टायर की फैक्ट्री पर आग लगी थी। जिसे बुझा लिया गया है किसी भी तरीके की जनहानि नहीं हुई है।

फैक्ट्री के मालिक के द्वारा अभी किसी भी तरीके की तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलते ही पूरे मामले पर जांच पड़ताल करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share