उत्तर प्रदेश में शीतलहर के चलते आम जनजीवन पूरी तरह अस्त ब्यस्त हो गया है लोग ठंड से बेहाल हो रहे है खाशकर गरीब तबका व राहगीर, जिनका रोज़ का कमाना खाना है उनको तो रोज़ी रोटी के लिए घरो से निकलना उनकी मजबूरी है। उनके लिए यह हाड़ काँपाती ठंड किसी मुसीबत से कम नही है। इस बात का एहसास हुआ एक नेक दिल खाकी धारण करने वाले थाना इंचार्ज को तो निकल पड़े अपनी टीम के साथ हाथ मे चाय की केतली लेकर लोगो को ठंड से राहत पहुंचाने।
पूरा मामला फतेहपुर जिले के धाता थाना का है जहाँ थाना अध्यक्ष ने ठंड से बचाव के लिये मजदूरों, राहगीरो को अपने और अपनी पूरी टीम के द्वारा चाय पिलाकर ठंड से राहत पहुंचाने की कोशिस की गई। शीतलहर के चलते कंप कपाती सर्दी में आम जनजीवन के साथ जीना दूभर हो गया। लुढ़कता पारा गलन भरी सर्दी के बीच धाता थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक यशकरन सिंह साथ मे हमराहियों द्वारा दीपनरायन चौराहा के समीप मजदूर, राहगीरों को गर्म चाय पिला कर राहत पहुंचाने काम किया। राहगीरों ने धाता पुलिस की प्रशंसा करते हुए खाकी को सराहना की। ज़ीशान न्यूज़ भी ऐसे नेक दिल खाकी को दिल से सलाम करता है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414