उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के भैसौली गाँव निवासी अधेड़ की खेतो मे पानी लगाने के दौरान ठंड से मृत्यु हो गयी। थाने में परिजन द्वारा दी गयी तहरीर में सूरज सिंह यादव निवासी ग्राम भैसोली थाना बकेवर ने बताया कि उनका भाई अनिल कुमार यादव पुत्र श्यामलाल यादव उम्र करीब 43 वर्ष विगत रात अपने खेतो में सिंचाई करने गया था, जहाँ वह गिर गया था और ठंड लगने से उसकी मौत हो गयी थी। देर रात घर वापिस न आने पर हम लोगो ने खेतो में जाकर देखा तो अनिल की मुत्यु हो चुकी थी और ठंड से उसका शरीर अकड़ गया था। थानाध्यक्ष गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By