उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में कड़ाके की ठंड के चलते धाता थाना के कल्यानपुर कचरौली गांव निवासी एवं थाना के चौकीदार की ठंड लगने से मृत्यु हो गई लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कल्यानपुर कचरौली निवासी उदयराज (42) पुत्र राम औतार पासवान धाता थाना में चौकीदार था। बीते सोमवार को अपने खेतों में खाद डालने गया था। लेकिन जब घर लौटा तो अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में घर वाले धाता अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों द्वारा जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। लोगों ने बताया कि कड़ाके की ठंड होने के कारण ठंडी लग गई थी। चौकीदार की अचानक मृत्यु से घर में कोहराम मचा हुआ है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414