उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाने की हसवा पुलिस चौकी क्षेत्र के NH2 आम्बापुर व हसवा के बीच बुलट मोटर साइकिल और साइकिल सवार की भिड़ंत हो गई। जिसमें बुलट सवार, पीछे बैठी उसकी बहन व साइकिल सवार तीनो लोग घायल हो गए। मौके से निकल रही 112 डायल पुलिस की गाड़ी ने सभी को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाया।

जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बाइक चालक की हालत गम्भीर देख कानपुर के लिए रेफर करते हुए बाकी दोनो को भर्ती कर उनके इलाज में जुट गए। जानकारी के अनुसार बुलट सवार 22 वर्षीय बिपुल व उसकी 26 वर्षीय बहन दीक्षा उर्फ निम्मो पुत्री स्व: कृष्ण कुमार निवासी सांतो थाना थरियांव दोनो आज बुलट मोटर साइकिल से फतेहपुर मार्केट करने आ रहे थे।

जब वह दोनों आम्बापुर और हसवा के बीच NH2 पर पहुंचे तो सामने 55 वर्षीय साइकिल सवार अशरफी पुत्र शुखनन्दन निवासी भलेवां गाँव थाना हुसैनगंज जो थरियांव थाना क्षेत्र के मीसा गाँव से साइकिल से वापस अपने गाँव जा रहा था। अचानक बुलट सवार के सामने आ गया जबतक बुलट सवार कुछ समझ पाता उससे पहले ही दोनों की भिड़ंत हो गई। जिसमें सभी लोग घायल हो गए।

उसी समय मौके से निकल रहे 112 डायल पुलिस के जवानों की नज़र घायलो पर पड़ी तो अपनी गाड़ी में सभी को बैठा कर जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बाइक चालक बिपुल की हालत गम्भीर देख कानपुर के लिए रेफर करते हुए बाकी दीक्षा व साइकिल सवार अशरफी दोनो को भर्ती कर उनके इलाज में जुट गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By