उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जमरांवा ग्राम की पंचायत भवन में आज 26 जनवरी के उपलक्ष्य में झंडा रोहण होना था। जिसके लिए सफाई कर्मी को पेड़ पर चढ़कर उससे झंडा लगवाया जा रहा था। पेड़ पर चढ़े सफाई कर्मी का पेड़ से पैर फिसल गया और सफाई कर्मी नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको सरकरीं एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने जाँच कर बताया कि इसका दाहिना पैर टूट गया है जिसमे पलास्टर चढ़ाना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के बहुवा जवाहर नगर गाँव निवासी 36 वर्षीय अनिल किशोर पुत्र शिरोमण हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जमरांवा ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी है। आज 26 जनवरी को विभाग द्वारा उसको पेड़ पर चढ़ाकर उससे झंडा बंधवा रहे थे। उसी समय सफाई कर्मी अनिल किशोर का पैर पेड़ से फिसल गया और वह पेड़ से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। सरकारी एम्बुलेंस से घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने जाँच कर बताया कि इसको कुछ भीतरी चोट के साथ इसका दाहिना पैर टूट गया है जिसमे पलास्टर चढ़ाना पड़ेगा। वही घायल सफाई कर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By