उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित विभिन्न कार्यक्रमो के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स (मध्यान्ह भोजन योजना) एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स (निपुण भारत मिशन) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बैठक मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी पैरामीटर्स की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आधार प्रमाणीकरण जो अवशेष रह गया है, अभियान चलाकर जल्द से जल्द पूर्ण कराये, के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी सतत निगरानी बनाये रखे। साथ ही कहा कि एलडीएम सभी बैंकों से सभी विकास खंड के आधार सत्यापन की सूची उपलब्ध करा दे।

उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में अभी तक किचेन गार्डन तैयार नही किया गया है जल्द से जल्द तैयार कर लिया जाय। सभी स्कूलों में निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों को निपुण बनाने के कार्यो को बड़ी संजीदगी के साथ करे और निपुण तालिका में अपडेशन समय से करते रहे। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जो पैरामीटर शेष है उनको जल्द से जल्द पूरा कराया जाय। जिन विद्यालयों में बाउंड्रीवाल का कार्य होना है, आईडी बनवाकर कार्य पूर्ण कराये। उन्होंने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी क्षेत्र के विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करते रहे और सभी पैरामीटर्स पर ध्यान दिया जाय,

ताकि बच्चों के शिक्षा की गुणवत्ता में कोई समस्या न हो। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार चन्द्ररौल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा, जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री साहब यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By