उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में प्रधानमंत्री भारत सरकार, नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश सभी प्रदेशो के छात्र/छात्राओ से परीक्षा पे चर्चा-2023 कार्यक्रम में बात किया। और अपने प्रेरणादायी उदबोधन से बच्चों को प्रोत्साहित किया। सैनिक स्कूल लखनऊ से मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार, योगी आदित्यनाथ ने मेधावी अलंकरण समारोह में मेधावी छात्र/छात्राओ को टेबलेट/प्रशस्ति पत्र एवं रु0 01 लाख की प्रोत्साहन राशि वितरित किया। जिसमें जिले के इंटरमीडिएट की छात्रा कु0 दिव्या जय माँ सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधानगर कु0 दिव्यांशी जय माँ सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधानगर, बालकृष्ण सरस्वती बाल इण्टर कालेज रघुवंशपुराम, कु0 मुस्कान तिवारी
सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज रघुवंशपुराम, कु0 प्रिया जय माँ सरस्वती ज्ञान मंदिर इण्टर कालेज राधानगर, रजनीश कुमार सुखनंदन सुखरानी इण्टर कालेज मुस्तफापुर, उत्कर्ष अवस्थी सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज फतेहपुर एवं हाईस्कूल के कु0 रोशनी निषाद जय माँ सरस्वती ज्ञान मंदिर इण्टर कालेज राधानगर व हाईस्कूल संस्कृत बोर्ड से कु0 नित्या सिंह आदर्श कण्ठ संस्कृत महाविद्यालय कोंडार महाखेड़ा शामिल रहे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विद्या समीक्षा केन्द्र का शुभारंभ किया और प्रधानमंत्री जिनकी पुस्तक *”एग्जाम वारियर्स”* का विमोचन किया और कैडेट्स को वितरित किए। उन्होंने विगत वर्षों में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सार्थक परिवर्तन के बारे में बताया
और छात्र/ छात्राओ को शिक्षा के अध्ययन के प्रेरणा संम्बंधी उद्धबोधन किया, का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। इसी क्रम में जनपद स्तरीय मेधा अलंकरण समारोह जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। उन्होंने जनपद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के वर्ष-2022 में चयनित मेधावी 12 छात्र/छात्राओ में इंटरमीडिएट के-गुफरान अहमद चौधरी शिवसहाय सिंह इण्टर कालेज जयरामपुर, कु0 अंशिका शर्मा मदर सुहाग इण्टर कालेज अमरजई फतेहपुर, कु0 खुसी सिंह जय माँ सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधानगर फतेहपुर एवं हाईस्कूल के कु0 आकांक्षा विश्वकर्मा
सुखनंद सुखरानी इण्टर कालेज मुस्तफापुर, कु0 आर्या देवी जय माँ सरस्वती ज्ञान मन्दिर इंटर कालेज राधानगर, हर्ष कुमार ज्ञान भारती आर0जी0एम0 इंटर कालेज अमौली, अंकित कुमार सुखनंद सुखरानी इण्टर कालेज मुस्तफापुर,कु0 एकता सिंह सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज वी0आई0पी0 रोड फतेहपुर, कु0 श्रष्टि गुप्ता सुखनंद सुखरानी इण्टर कालेज मुस्तफापुर, कु0 नन्दनी सिंह सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज वी0आई0पी0 रोड फतेहपुर, कु0 पलक मदर टेरेसा पब्लिक इण्टर कालेज हुसैनगंज, कु0 वैशाली विद्या निकेतन बालिका इंटर कालेज रानी कालोनी फतेहपुर को टेबलेट, मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं रु0 21 हजार की प्रोत्साहन धनराशि का चेक दिए ।
साथ ही उनके अविभावको को भी सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस टेबलेट के माध्यम से बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु तकनीकी जानकारी प्राप्त करने में सहायक होगा और वह आसानी से तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि छात्र/छात्राये निरंतर अपनी स्पर्धा को बढ़ाते रहे जिससे कि अपने स्वर्णिम भविष्य का निर्माण कर सके और अपने सम्मान के साथ जनपद का सम्मान जोड़े । साथ ही बच्चों को आगे प्रतियोगी प्रतिस्पर्धा के लिए भी प्रोत्साहित किया और उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार शाही सहित छात्र/छात्राएं व उनके अविभावकगण उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414