उत्तर प्रदेश फतेहपुर शहर के श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रामकृष्ण साई मंदिर के तृतीय वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित सप्तदिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के षष्टम दिवस में कथा व्यास आचार्य राघव जी महाराज ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं की कथा सुनाया। रास पंचध्यायी का वर्णन श्री कृष्ण का गोपियों के साथ महारास का चित्र चित्रण किया। अक्रूर के ब्रजगमन की कथा और वहां से कृष्ण और बलराम को बृजवासियो से दूर करके कंस का वध कराया। वृहस्पति के शिष्य ज्ञानी उद्धव के ज्ञान का अभिमान नष्ट करने के लिए बृज में गोपियों के पास भेज कर प्रेम की महिमा का ज्ञान करवाया। विश्रामावधि में भगवान श्री कृष्ण और रूक्मणी के विवाह का सजीव का मार्मिक वर्णन किया। विवाह महोत्सव को सभी श्रद्धालु ने नाचते गाते हुए धूमधाम से मनाया।

श्रोतागण आचार्य राघव जी की मुखारबिंद से कथा का मधुर रसपान पाकर भगवत कृपा से अपने को कृतार्थ कर रहे है। इस अवसर पर आयोजक डॉ अनुराग श्रीवास्तव, श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव,आचार्य विमलाकान्त त्रिपाठी, आकाश मिश्र, निखिल मिश्र, डॉ श्याम बिहारी श्रीवास्तव,श्रीमती पद्मिनी श्रीवास्तव,श्रीमती पूनम श्रीवास्तव,श्रीमती दीपिका,श्रीमती अपूर्वा,दिलीप श्रीवास्तव,हिमांशु श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव,केशवराम त्रिपाठी,आशीष मिश्र,अभिषेक सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By