उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के नया पुरवा के समीप मुगल रोड पर ओवर टेक करते समय दो आटो की भिड़ंत हो गई साथ मे बाइक सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 नंबर ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाव भिजवा कर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के शोहदमऊ गांव निवासी आशका बानो पत्नी रियाज अहमद, रिजवान बानो पत्नी एजाज, सोनावरदेई मजरा कोडावर निवासी, सोनी पुत्री बलवीर, सोनू पुत्र बलबीर सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए हथगाम स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। कौशांबी से प्रेम नगर की ओर से दो आटो आते समय प्रेम नगर के समीप नया पुरवा के पास पहुंचते ही आपस में ओवर टेक करते समय भिड़ंत होकर बाइक चालक को चपेट में ले लिया।

बताया जाता है कि दिनांक 27 जनवरी को शाम चार बजे ओवर टेक करते समय प्रेम नगर के नयापुरवा के समीप आटो टकराकर बाइक सवार को चपेट में लेकर पलट गये। जिसमें आटो के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। और एक ब्यक्ति को मामूली चोट आ गई। तथा आटो चालक मौके पर से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 नंबर घायलों को कब्जे में लेकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाव भिजवा दिया। जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। वही ग्रामीणों ने बताया कि डाक्टरों के अनुसार दो लोगों के सिर में गम्भीर चोटें होने और एक के सिर और कान में गंभीर चोट के कारण ब्लड नही रुक रहा था। इसीलिए रिफर कर दिया गया है। : – सरवरे आलम की रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By