उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा तहसील क्षेत्र के रहने वाले नेत्रहीन पति पत्नी ने डीएम ऑफिस पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई वहीं पति पत्नी ने बताया कि वह कच्चे मकान में रहने को मजबूर है। लेकिन उन्हें अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। जिसको लेकर वह जान जोखिम में डालकर कच्चे मकान में रहने को मजबूर है।
और वह परिवार में कुल 7 लोग हैं पति और पत्नी दोनों नेत्रहीन है। जिसके चलते उन्हें खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। और प्रधानमंत्री आवास के लिए उन्होंने जब ग्राम प्रधान से बातचीत की तो ग्राम प्रधान उनसे रिश्वत की मांग कर रहा है। जिसको वह देने में असमर्थ है और उन्हें अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।
डीएम को शिकायती पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास की मांग की है। अब देखना है क्या इन नेत्र हिनो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल पाता है या यूँ ही कच्चे मकान में अपना जीवन जीते रहेंगे???
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414