उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से जारी निर्देश पर दो दर्जन से अधिक मदरसों में अल्पसंख्यक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। देश के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चल कर जो यात्रा ३० जनवरी को गांधी जी की शहीद दिवस पर समाप्त हुई उसका मकसद था। कि देश में फ़ैल रही नफरत, डर, असमानता और अन्याय के माहौल से सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक रूप से अधिकारों का शोषण अपनी चरम सीमा में पहुंच गया है।
जिससे देश में मंहगाई बेरोजगारी के साथ ही संवैधानिक संस्थानों की अस्मिता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। उसी संविधान की शपथ लेने का दिन है जब हम सब संविधान में दिए गए संकल्प को अपनाकर अपने अधिकार सुरक्षित रख सकेंगे। इस अवसर पर शहर चेयरमैन आमिर जमा खां, महफूज अली घोसी, मोहम्मद हनीफ खा, इरफ़ान फहद हुसैन, वकील अहमद खां, शाहिद हुसैन ने चाचा नेहरू बाल विद्यालय, मदरसा महामुदुल उलूम पनी, मदरसा गुलशाने रज़ा त्रिलोकी पुर, कनजुल ईमान मदरसा खेलदार, हाफ़िज़ हनीफ अंसारी जहानाबाद में, जिला चेयरमैन शोएब कुरैशी ने बिंदकी के मदरसों और दीगर तलीमगाहों में जाकर शपथ दिलाने का काम किया लोगों ने बड़े ही धूमधाम से संविधान की हलाफ लोगों ने ली।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के वाइस चेयरमैन मिस्बाह उल हक ने चाचा नेहरू बाल विद्यालय में जाकर भारत के संविधान की हलफ हिंदी में दिलाई उन्होंने कहा कि बच्चों की पीढ़ी को संविधान की समझ पैदा होगी तो वे एक जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज और देश की सेवा कर सकेंगे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414