उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2023 सकुशल हुआ संपन्न। जिले के आला अधिकारीयो में जिले की जिला अधिकारी श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से

मतदेय स्थल राजकीय इंटर कॉलेज फतेहपुर भाग संख्या-48, तहसील परिसर खागा भाग संख्या-59, ब्लॉक परिसर विजयीपुर भाग संख्या-60, क्षेत्र पंचायत कार्यालय धाता भाग संख्या-62 एवं तेलियानी ब्लॉक भाग संख्या-51 का जायजा लिया,

जहाँ शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया चल रही थी। जनपद में उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2023, 14 बूथो के माध्यम से मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ

और मतदान का प्रतिशत 81.92 रहा। नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By