उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अंतर्जनपदीय अवैध शस्त्र बनाने व बेचने के अपराध का पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाई में अवैध शस्त्र बेचने एवं बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया। जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व खागा कोतवाल प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में मझिलगांव चौकी इंचार्ज राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक विवेक कुमार यादव व स्वाट टीम द्वितीय के प्रभारी उपनिरीक्षक विंध्यवासिनी तिवारी अपने हमराहियों के साथ अन्तर्राजीय अवैध शस्त्र बनाने व बेंचने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से पुलिस ने 16 अदद देशी तमंचा 7 अदद जिन्दा कारतूस 315 व 12 बोर के एंड्रॉयड मोबाइल/कीपैड, नगद रुपया व साथ ही साथ अवैध शस्त्र बनाने के भारी मात्रा में उपकरण भी बरामद किए है। पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। वहीं खागा कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम द्वितीय की संयुक्त टीम ने
कोतवाली क्षेत्र के पुरानी नहर कोठी वहद कटोघन के पास से राम सजीवन पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल उम्र 50 वर्ष निवासी बिलन्दपुर थाना कोतवाली फतेहपुर, दशरथ पुत्र गया प्रसाद उम्र 58 वर्ष निवासी काँधी थाना मलवा को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से भरी मात्रा में अवैध तमंचा, कारतूस मोबाइल एंड्रॉयड/कीपैड, नगद रुपया सहित भारी मात्रा में तमंचा बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए है।
इतना ही नहीं घटना में षणयंत्र करने वाले अभियुक्त चुन्नू पाल उर्फ चुन्नी लाल पुत्र सुन्दर पाल निवासी अडार थाना हुसैनगंज को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस ने सभी गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।।: – सरवरे आलम की रिपोर्ट