उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जिला अस्पताल में भर्ती मरीज़ के इमरजेंसी केस में जरूरतमंद मरीज के लिए सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्यनी ने रक्तदान किया। जिला अस्पताल में भर्ती 16 वर्षीय आँचल पुत्री राजू निवासी ग्राम इटौरा पोस्ट मालवा निवासी मरीज को बुखार के चलते रक्त की कमी हो गयी जिस पर डॉक्टर ने किशोरी को 1 यूनिट तत्काल ए बी पॉजिटिव रक्त की अवश्यक्ता बताई।

केस की जांच कर केस सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में साझा करते ही ग्रुप की सदस्यनी शिवानी सिंह जिला अस्पताल के रक्तकेंद्र में पहुची और जरूरतमंद मरीज आँचल के लिए शिवानी सिंह ने अपना पहला ए बी पॉजिटिव रक्त रक्तदान किया। जिससे मरीज के तीमारदार मरीज के भाई सोहित सिंह को रक्त उपलब्ध हो सका, टीम के सेवा भाव को देखते हुए मरीज के भाई रिंकू ने अपना रक्तदान किया जिससे टीम आगे भी जरूरतमंद की मदद कर सके।

इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह,गौरव और रक्तकेन्द्र से अशोक शुक्ला,परामर्शदाता दीपाली वर्मा, प्रवीण प्रसून, व मरीज के तीमारदार सोहित सिंह उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By