उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के दरवेसाबाद गाँव के समीप प्राईवेट बस की चपेट में आ जाने से 36 वर्षीय बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई वही साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के सरकण्डी गांव निवासी विजयी पासवान का पुत्र राकेश पासवान अपने एक साथी के साथ रारी गांव निवासी राम विशाल के पुत्र की बारात में शामिल होने गया था।

रात लगभग 12 बजे वापस लौटते समय बाइक जैसे ही दरवेसाबाद गांव के समीप पहुंची तभी प्राईवेट बस ने टक्कर मार दिया। जिससे राकेश की घटना स्थल पर मौत हो गई वही उसका साथी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी गायत्री देवी 13 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी, 8 वर्षीय पुत्र सुधीर, 5 वर्षीय पुत्र अजीत व 6 माह की पुत्री छोड़ गया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By