उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी एक 17 वर्षीय बी ए का छात्र घर से दो दिनों से संदिग्ध अवस्था मे कही चला गया था। अचानक बिना घर में किसी को कुछ बताए छात्र के कही गायब हो जाने से परिजन बहुत चिंतित थे। फिर अचानक दो दिनों बाद छात्र घर वापस आ गया। छात्र जब घर वापस आया तो उसके गले में चोट के निसान दिखाई दिए जैसे किसी ने उसको फाँसी लगाई हो परिजनों ने उसको तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी 17 वर्षीय बीए का छात्र शिवम कुमार पुत्र स्व: बुद्धू दो दिन पूर्व संदिग्ध अवस्था मे घर मे बिना किसी को कुछ बताए कहीं गायब हो गया था। और फिर दो दिन बाद कल शाम को खुद से वापस आ गया जब छात्र शिवम घर आया तो उसके गले में चोट के निसान थे जैसे उसको फाँसी दी गई हो।

परिजनों ने जब उसकी ऐसी हालत देखी तो सब परेसान हो गए। तुरन्त रात में ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहाँ उसका इलाज चल रहा है। वही जब छात्र शिवम से मीडिया ने घटना के बारे में बात करनी चाही तो उसने बोल न पाने का बहाना कर कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया।

और उसके साथ आये उसके परिजनो ने बस इतना बताया दो दिन से गायब था जिसकी सूचना स्थानी थाने में लिखित रूप से दी गई थी और यह जब घर आया तो उसकी ऐसी हालत थी। उसकी ऐसी हालत किसने की, ऐसी हालत कैसे हुई, परिजन कुछ भी बताने से इन्कार करते रहे।

घटना के बारे में पीड़ित व उसके परिजनों का कुछ न बताना इससे प्रतीत होता है घटना संदिग्ध है जो पुलिस के लिए जाँच का विषय है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By