उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर के निर्देशन में एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र की अध्यक्षता मे सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में *साइबर सम्बन्धी अपराधों* की रोकथाम व बचाव हेतु *साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट रक्षित टंडन* द्वारा साइबर जागरुकता सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, रक्षित टंडन व क्षेत्राधिकारीगणों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। ऱक्षित टंडन द्वारा अधि०/कर्मचारियों एवं जनसामान्य को साइबर सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम व बचाव हेतु जागरूक किया गया। कार्यशाला में साइबर एक्सपर्ट द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन नौकरी लगवाने

या कॉलोनी देने के नाम पर कोई धनराशि न दें साथ ही किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी, डेबिट कार्ड / केडिट कार्ड डिटेल एवं यूजर आईडी पासवर्ड शेयर न करें, चाहें वह बैंक कर्मी हो या ट्रेजरी आफिसर या अन्य कोई व्यक्ति यदि बातों-बातों में आपसे कोई रिमोट एक्सेस एप जैसे- क्विक सपोर्ट, एनीडेस्क आदि डाउनलोड करने को कहे तो कदापि डाउनलोड न करें।

विभिन्न माध्यमों जैसे एसएमएस, ई-मेल, व्हाट्सएप मैसेज आदि पर प्रसारित / प्राप्त हो रहे लिंक को न खोलें। किसी भी कम्पनी का कस्टमर केयर नम्बर गूगल पर सर्च करके प्रयोग में न लायें, नम्बर प्राप्त करने हेतु उस कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराये गये डाक्यूमेंट को देखें या केवल आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध नम्बर का प्रयोग करें । किसी भी प्रकार की साइबर क्राइम सम्बन्धी शिकायत को दर्ज करने हेतु नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल cybercrime.gov.in या *टोल फ्री नं0 1930 डायल* करें तथा अपने बैंक को घटना के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये नजदीकी थाने या जनपदीय साइबर क्राइम सेल में सम्पर्क करे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By