उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे महाजनी गली में व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने वाले के समक्ष पेश किया गया। जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला महाजनी गली निवासी व्यापारी अमित गुप्ता उम्र 36 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जगदीश गुप्ता की 29 फरवरी को पत्नी पूनम गुप्ता अपने प्रेमी व अन्य साथियों की मदद से उसकी हत्या करवा दी थी। इस मामले में पुलिस ने पूनम गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया था।

वही इसी मामले में दो आरोपी वांछित चल रहे थे जिसे आज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने नगर के मुगल रोड स्थित नहर पुल के पास से आरोपी उमेंद्र उर्फ अविनाश यादव पुत्र राकेश यादव निवासी बीरन खेड़ा थाना साढ जनपद कानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वहीं शेष आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By