उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलें के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत ललौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर तस्करी के लिए जा रहे लगभग एक करोड कीमत का गांजा बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए घटना का खुलासा करते हुए बताया कि काफी दिनों से गांजा तस्कर बडी खेप तस्करी के लिए जा रही है।
वहीं ललौली थानाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीवास्तव अपने सहयोगी उपनिरीक्षक राजेश सिंह यादव, हेड का0 शहनवाज हुसैन, आशीष यादव, हिमांशू, इन्द्रवीर, चन्दन यादव, नर सिंह यादव, दिव्यांशू यादव व का0 सुनील यादव के साथ कोर्रा कनक के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी उनके खास मुखबिर ने सूचना दिया कि गैर प्रान्त से डीसीएम कन्टेनर नं0-आर0जे0 32 जी0 सी0 2799 में भारी मात्रा में गांजा दूसरे राज्य जा रहा है। मुखबिर की सूचना पाते ही पुलिस हरकत में आ गई और डीसीएम का आने का इन्तजार करने लगे।
कुछ ही देर में एक डीसीएम दिखाई देने लगी जिसे रोककर पुलिस ने चालक से गाडी के कागजात मांगे वहीं पुलिस ने जब गाडी चेक किया तो उसमें लगभग 01 करोड रू0 कीमत की पाँच कुन्तल छह किलो पांच सौ अस्सी ग्राम गांजा एक तमंचा 315 बोर कारतूस व डीसीएम बरामद करते हुए पुलिस ने अनिल कुमार पुत्र कुवर सिंह निवासी बिंझपुर थाना माढ़ण जिला अलवर राजस्थान व भगवान पुत्र ओमप्रकाश निवासी बहुवा कोसली थाना कोसली जिला रेवाडी राज्य हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनो के विरूद्व विधिक कार्यवाई करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414