उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे के समीप गुरूवार की दोपहर ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सिधांव गांव निवासी रामचंद्र का पुत्र निरंजन अपने चचेरे भाई संदीप पुत्र स्व. संतोष के साथ बहुआ कस्बे के समीप स्थित ईंट भट्ठे में मजदूरी करता था। बताते हैं कि आज दोपहर ट्रैक्टर में बैठकर ईंट लादने जा रहे थे। इसी दौरान अचानक चलते ट्रैक्टर से दोनों भाई गिर गये। जिससे निरंजन टायर के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। जबकि संदीप गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक धर्मू मौके से भाग जाने में सफल रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने दोनों भाईयों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां इमरजेंसी के डॉक्टर ने निरंजन को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By