उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कानपुर-प्रयागराज हाईवे से डेढ़ किमी अंदर लिंक रोड पर एक युवक की सिर कूचकर हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। देर रात सड़क से गुजर रहे भाजपा नेता ने पुलिस को शव पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। युवक की पहचान नही हो सकी।
जानकारी के अनुसार औंग थाना क्षेत्र के थानपुर गांव निवासी सत्यम सिंह कानपुर दक्षिण के भाजपा युवा मोर्चा के मंत्री हैं। बताया जा रहा है कि वह एक शादी समारोह से शामिल होकर देर रात घर लौट रहे थे। जैसे ही हाईवे से लिंक मार्ग में लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय की तो एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा दिखाई दिया। यह देख इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इस पर थाना पुलिस प्रभारी व सीओ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का मौका मुआयना के दौरान शव से कुछ दूरी पर मृतक का गमछा व चप्पल पड़ी मिली। युवक के शरीर मे केवल बनियान और अंडरवियर थी। पुलिस ने आस-पास गांव के लोगों से युवक की पहचान कराने की प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक के सिर और चेहरा कुचला हुआ है। शव की दशा देखकर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि एक युवक का हत्यायुक्त शव सड़क किनारे बरामद हुआ है। युवक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिले के अपराधियो में पुलिस का खौफ पूरी तरह समाप्त हो चुका है अराजकता चरम सीमा पर है। आये दिन हत्याओं का शिलशिला और हत्या युक्त शवो का मिलना बदस्तूर जारी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414