उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के डारी खुर्द गांव में अपनी ससुराल एक शादी सामरोह में आये युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही उसी बाईक सवार उसका रिश्तेदार भी गंभीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार डारी खुर्द गाँव निवासी दयाराम प्रजापति ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनका बड़ा दामाद शिवपूजन पुत्र बाबू निवासी ग्राम बिल्टी थाना गजनेर जिला कानपुर देहात छोटी बेटी अंजू के विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने आया था। अंजू का विवाह चेतन पुत्र बरातीलाल प्रजापति से हुआ था। जिसकी बारात ग्राम बेंदा घाटमपुर से आई थी। कार्यक्रम के दौरान बड़ा दामाद शिवपूजन अपनी बाइक से फुफेरे ससुर कमलेश प्रजापति निवासी ग्राम धमना थाना सजेती कानपुर नगर को साथ में लेकर किसी रिश्तेदार को लेने सकूरा गया था। तभी डारी से शकूराबाद चौराहे के मध्य बम्बी के समीप दूध की पिकअप ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। 108 एंबुलेंस से सीएचसी जहानाबाद ले जाते हुए दामाद शिवपूजन की रास्ते मे ही मृत्यु हो गयी। वहीं दूसरे घायल व्यक्ति कमलेश को कानपुर रेफर कर दिया गया है। जहां हैलट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। शिव पूजन की पत्नी नीतू का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे दो लड़कियां गुंजन 6 वर्ष, आरुषि 3 वर्ष को छोड़ गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मृतक के ससुर दयाराम ने तहरीर दी है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।: – सरवरे आलम की रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By