उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हैबतपुर गाँव निवासी श्याम बाबू का 14 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार अपने साईकिल से कस्बे के ही जेडी इंटर कालेज में पढ़ने जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया और छात्र को काफी दूर तक ट्रक के साथ घसीटते हुए चला गया। इस घटना को देखकर आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ने के लिए दौड़ रहे थे। काफी दूर के बाद लोगों ने एक पेट्रोल पंप के पास चालक को पकडा लिया। घायल हुए छात्र को ट्रक से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस को सूचना दी गई। और साथ ही साथ थाना पुलिस को घटना की जानकारी लोगों ने दिया। मौत की सूचना पर मां पूनम देवी एवं बहन रिया देवी, भाई आयुष का रो- रोकर बेहाल है। वही छात्र के विधालय में इस इस घटना से छात्र और शिक्षक सदमे में आ चुके है। थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए छात्र को एंबुलेंस से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहाँ डाक्टर की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर हैलट भेज दिया था। कानपुर हैलट में गंभीर रूप घायल छात्र की मौत हो गई है। इस मामले में थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि छात्र को सदर अस्पताल में एंबुलेंस से भेजा गया है। जहाँ सदर के डाक्ट ने कानपुर हैलट भेजा दिया है। कानपुर हैलट में गंभीर रूप से घायल छात्र को बचा नहीं सके और छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गई है। गाड़ी और चालक को हिरासत में लिया गया है। मृतक परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जाएगी।: – सरवरे आलम की रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By