उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत एकारी गाँव के राजकीय हाई स्कूल में मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण किया गया।इसके बाद शासन के निर्देशानुसार करियर मेला का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों बच्चों ने कैरियर मेले शामिल हुए। विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता गुप्ता और मुख्य अतिथि विमल सिंह, राम उजागर शुक्ला और अवनीश सिंह ने करियर मेला का उद्घाटन किया। बच्चों को अपना भविष्य सामान्य के अलग-अलग टिप्स दिए गए। विमल सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ हमेशा अपने भविष्य का लक्ष्य भी निर्धारित करना है जिस समय रहते अपने लक्ष्य को प्राप्त भी किया जा सके । और एक सुनहरा भविष्य संवारा जा सके प्रतिदिन पढ़ाई अवश्य करें । और साथ में छोटे भाई बहनों को भी बैठ कर उनको भी शिक्षा ग्रहण कराए।वही हसवा चौकी हेड कांस्टेबल राम उजागर शुक्ला ने बच्चों से बताया कि जब तक शरीर स्वस्थ नहीं रहेगा। तब तक शिक्षा नहीं ग्रहण की जा सकती है । इसलिए उचित खानपान से और व्यायाम द्वारा शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है ।और कहा कि छात्राओं को रास्ते में कोई अगर परेशान करता है। तो सरकार द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबरों का प्रयोग करना है। और उचित मदद लेना है। प्रधानाचार्या ममता गुप्ता ने बच्चों से बताया कि अनुशासन में रहकर कोई भी कार्य किया जा सकता है, शिक्षिका शालिनी सिंह ने कहा कि कभी भी अपने आप को कमजोर न समझो जो भी समस्या हो समय रहते अपने घर परिवार में और विद्यालय में शिक्षकों से बताएं तथा समय रहते समस्या का समाधान करें। और भविष्य को सवारे, शिक्षिका प्रतिभा ने बच्चों से कहा कि प्रतिदिन विद्यालय आए और विद्यालय में पढ़ाए गए पाठों का एक बार रिवीजन घर में अवश्य करें । कभी भी आप पढ़ने में कमजोर नहीं हो सकते हैं। शिक्षिका मंजू ने कहा गांव में पढ़ने के अवसर सभी को नहीं मिल पाते हैं । खासकर छात्राओं को लेकिन आज हर क्षेत्र में छात्राएँ पुरुषों से आगे हैं । और नाम भी रोशन कर रही है आप सब भी कर सकते हैं। शिक्षिका प्रियंका सिंह ने बच्चों से कहा कि खेल-खेल में भी पढ़ा जा सकता है । जिससे पढ़ाई में हमेशा मन लगा रहता है। साथ में जिस लक्ष्य को पूरा करना है । उसे पर भी विशेष ध्यान देना है आगे कहां की सभी बच्चे अपने सपनों को जरूर संजोकर रखें । और भविष्य में उसे पूरा करने का पूरा प्रयास भी करें। वही विद्यालय के बच्चों ने अलग-अलग स्टाल लगाकर जिस करियर को भविष्य में चुनाव करना है। उसकी और इशारा भी किया, कक्षा 10 की छात्रा शालिनी देवी ने गृह उद्योग सिलाई, कक्षा 10 कीआस्था गौड शिक्षक, कक्षा 10 शीला देवी सेफ , कक्षा 9 कीज्ञानती देवी पुलिस, कक्षा 9 कीसोनी गायिका, कक्षा 9 के उत्कर्ष फोटोग्राफर, कक्षा 9 केसमीर शाह बैंकमैनेजर, कक्षा 9 केकुलदीप मूर्तिकार, कक्षा 10 कीनैंसी डांसर, कक्षा 10 कीलक्ष्मी देवी ब्यूटीशियन, कक्षा 9 कीइल्म वकील, कक्षा 10 कीमोहिनी डॉक्टर, कक्षा 10 कीनून सभा नर्स , और कक्षा 10 की अंजलि भविष्य में खिलाड़ी बनना चाहती हैं। ‌सभी ने स्टाल लगाकर बताया कि भविष्य में इसी का चुनाव करेंगे। इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या और मुख्य अतिथि द्वारा मुकेश, अंजलि विश्वकर्मा, शिवकुमार, शमसी, पूनम ,वंदना, नैंसी शिवांशी, लवकुश, और आस्था को अच्छे अंक और अन्य कार्यों के लिए पुरस्कार भी दिया गया। विद्यालय परिसर में करियर मेला के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या ममतागुप्ता, मुख्य अतिथि विमलसिंह, राम उजागर शुक्ला, अवनीश सिंह, शिक्षिकाप्रतिभा, शालिनी, प्रियंका सिंह, मंजू सहित विद्यालय के सैकड़ो छात्र और छात्राएं मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By