उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बांदा सागर रोड में गुरूवार की सुबह ट्रक में बैठे-बैठे चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश प्रांत के जिला नेवाड़ी थाना पृथ्वीपुर गांव पपौनी पूर्वी विशुनपुर निवासी कंधई लाल का 45 वर्षीय पुत्र रामरतन जो ट्रक चालक था। वह ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह ललितपुर से भाड़ा लेकर जगदीशपुर जा रहा था। जब वह भोर पहर ललौली थाना क्षेत्र के बांदा-सागर रोड पर पहुंचा। तभी रोड किनारे ट्रक खड़ा कर दिया। ट्रक में ही अचानक उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पुत्र अभिषेक ने बताया कि उसकी बहन की दिसंबर माह में शादी है और चार माह से उसके पिता को ट्रक मालिक ने सैलरी नहीं दी थी। भाड़े के दौरान खलासी को भी साथ नहीं भेजा था। पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि चालक की हार्ट अटैक से मौत हुई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

