उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के ईकारी लिंक रोड पर ट्रैक्टर और बाइक की भिडन्त हो गई जिसमें बाइक पर सवार चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के इकारी गाँव निवासी राम विशाल पाल का 14 वर्षीय पुत्र राज व गाँव निवासी सुरेश चन्द शाहू का 14 वर्षीय पुत्र सौरभ शाहू और प्रमोद कुमार का 14 वर्षीय पुत्र अजय कुमार और खागा कोतवाली क्षेत्र के नेवाती पर हाल मोकाम थानां क्षेत्र के बुधइयापुर गाँव निवासी प्रेमचंद्र का 15 वर्षीय पुत्र लोकेंद तीनो श्री महादेव इण्टर कालेज के छात्र है।

आज पण्डित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन पर तीनो स्कूल में स्टाल लगाने के लिए बाइक पर सवार होकर समान लेने जा रहे थे। जब इनकी बाइक इकारी और बिलन्दा गाँव के बीच पहुंची तभी ट्रैक्टर की टक्कर से तीनो घायल हो गए। फोन कर घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एंबुलेंस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहे है। घायलों की हालत गम्भीर बनी हुई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By