उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा कस्बे के समीप खेत की जुताई करने के लिए जा रहा ट्रैक्टर ऊपर से गुजरी बिजली 11000 लाइन की चपेट में आ गया। जिससे ट्रैक्टर पर सवार तीन किशोर गंभीर रूप से झुलस गए। तुरंत उसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दो को सरकारी एंबुलेंस से और एक को अपनी कार से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित करते हुए दो को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हसवा कस्बा निवासी ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर खेत की जोताई करने जा रहा था।

बताया जा रहा है तभी कस्बा निवासी छेद्दु का 15 वर्षीय पुत्र पवन व कस्बा निवासी शिव सिंह का 16 वर्षीय पुत्र नितिन और राजेश का 15 वर्षीय पुत्र आयुष तीनों दौड़कर ट्रैक्टर पर चढ़ गए। ट्रैक्टर आगे बढ़ा तभी ऊपर से गुजरी बिजली की 11 हज़ार लाइन की चपेट में आ गया। जिससे ट्रैक्टर पर सवार तीनों किशोर गंभीर रूप से झुलस गए।तुरंत उनको इलाज के लिए हसवा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद नितिन और पवन को सरकारी 108 एंबुलेंस के ईएमटी बलवंत कुमार व पायलट राजेश पाल के साथ जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही आयुष को अपनी कार से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने पवन को मृत घोषित करते हुए नितिन व आयुष को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं। वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर आदर्श ने बताया इलेक्ट्रिक बर्न के तीन किशोर यहां इलाज के लिए लाए गए थे। जिसमें एक की रास्ते में मौत हो गई थी वहीं दो को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। हालत गंभीर है जरूरत पड़ी तो कानपुर रेफर किया जाएगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

