उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के जखनी गाँव के समीप रोड किनारे खड़ी 35 वर्षीय महिला को विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गई जिसे इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी सुजीत कुमार जो बीमार चल रहा था। बताते है कि आज वह अपनी पत्नी सुनैना देवी को बाइक में बैठाकर इलाज करवाने के लिये जाफरगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गया था वापस लौटते समय जखनी के समीप उसका पेट खराब होने लगा जिस पर वह रोड किनारे अपनी पत्नी को बाइक से उतारकर शौंच के लिये चला गया इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने महिला को जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण महिला को अंधु्रनी चोटे आ गई। सरकारी एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया जहॉ इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414