उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र में सभी को हैरान कर देने वाली एक वारदात सामने आयी है। जहां बीती रात को जमीनी मामले को लेकर एक शराबी व जुआरी बेटे ने अपने ही पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दिया। जुवां व शराब की लत में अन्धा हो चुके कलयुगी बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतारने से पहले थोड़ा सा भी तरस नहीं खाया कि जिस पिता का मैं कत्ल करने जा रहा हूँ उस पिता ने अपनी कितनी कुर्बानियां मुझ पर न्योछावर किया होगा। लेकिन पत्थर दिल बेरहम बेटे ने बेरहमी से अपने ही पिता का क़त्ल कर दिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बताते चलें कि मामला खागा कोतवाली क्षेत्र के मझिल गाँव चौकी कटोघन गाँव का है। जहां पर बीती रात को बचान सिंह पुत्र स्व० बलदेव सिंह उम्र 65 वर्ष की उसके बेटे संजय सिंह ने जमीनी मामले को अपने ही पिता के सिर पर वार कर बेरहमी से कत्ल कर दिया।

वहीं मृतक के पुत्र जालिम सिंह ने बताया कि हम तीन भाई संजय सिंह व सुनील सिंह है। जिनमें से संजय सिंह एक जुआरी व शराबी किस्म का है। जिसके पास कोई कामकाज नहीं रहता है। दिनभर जुआ व शराब में लगा रहता है। जुवां व शराब के चलते पिता जी पर दबाव बनाकर जमीन बेचवा दिया था। मेरा भाई अक्सर जमीन बेचवाने के लिए पिता जी को लगातार डराया, धमकाया व दबाव बनाया करता था। जबकि मेरे पिता जी जमीन बेंचना नहीं चाहते थे। बीती रात को लगभग 11 बजे पिता जी घर से बाहर अपने खेत की तरफ जा रहे थे तभी मेरा भाई संजय सिंह किशुन पासी के खेत के सामने सड़क पर पिता जी के सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दिया। पुलिस ने मृतक बचान सिंह के पुत्र जालिम सिंह की तहरीर पर हत्यारे भाई संजय सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। वहीं क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के कटोघन गांव में बीती रात को बचान सिंह की हत्या उसके पुत्र संजय सिंह द्वारा कर दी गई है। वह जुआड़ी व शराबी किस्म का व्यक्ति है। पिता से जमीन लिखवाना चाह रहा था। इसी कारण से पिता की हत्या कर दिया है। आगे बताया कि दूसरे पुत्र जालिम सिंह की तहरीर पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। जिसकी कानूनी कार्यवाई की जा रही है।: – सरवरे आलम।के रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By